उत्‍तराखंड

उत्तराखंड में सियासत: हरक सिंह रावत आज ले सकते हैं कांग्रेस की सदस्यता, कहा- ‘अब उत्तराखंड के लोगों के लिए खुलकर काम करूंगा’

हरक सिंह रावत

भारी ठंड के बीच उत्तराखंड की सियासत का पारा एक बार फिर गरम हो गया है. उत्तराखंड में कैबिनेट मंत्री रहे हरक सिंह रावत भाजपा पार्टी से निकाले जाने के बाद यह माना जा रहा है कि वह आज कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ले सकते हैं. आज दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय पहुंचकर पार्टी की सदस्यता लेंगे. इस दौरान उनके साथ भाजपा के 2 से 3 मौजूदा विधायक भी कांग्रेस की सदस्यता लेंगे.

इस दौरान उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, ‘BJP ने इतना बड़ा फैसला लेने से पहले मुझसे एक बार भी बात नहीं की। मुझे मंत्री बनने में ज्यादा दिलचस्पी नहीं है, मैं सिर्फ काम करना चाहता था। मैं इतने दिनों से घुटन में जी रहा था। अब उत्तराखंड के लोगों के लिए खुलकर काम करूंगा।’

बता दें कि कल देर रात उन्हें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंत्रिमंडल से बाहर कर दिया था. BJP ने भी 6 साल के लिए उनकी पार्टी सदस्य खत्म कर दी है. इसके बाद अब हरक सिंह रावत ने बीजेपी पर हमला बोला है, साथ ही साथ यह भी साफ किया कि वह कांग्रेस के लिए काम करेंगे.

Exit mobile version