उत्‍तराखंड

करन माहरा के वायरल वीडियो पर गर्माई राजनीति, कहा- गलत उद्देश्य से की गई छेड़छाड़

0

कोटद्वार में वनंतरा रिसार्ट की महिला कर्मचारी की हत्या प्रकरण को लेकर कांग्रेस की स्वाभिमान न्याय यात्रा में प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के वायरल वीडियो ने प्रदेश की राजनीति गर्मा दी है। हत्या मामले में गढ़वाल मंडलवासियों के आह्वान के इस वीडियो के बारे में माहरा ने कहा कि इसमें छेड़छाड़ की गई है। वहीं प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति ने इस मामले में प्रदेश महामंत्री राजेंद्र शाह को नोटिस भेजा है।

पौड़ी जिले के यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत वनंतरा रिसार्ट की महिला कर्मचारी की हत्या मामले को कांग्रेस लगातार मुद्दा बना रही है। पौड़ी लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत इसे लेकर विशेष अभियान छेड़ा गया है। इसी के अंतर्गत प्रमुख विपक्षी दल की ओर से कोटद्वार में स्वाभिमान न्याय यात्रा निकाली गई थी।

इस अवसर पर जनसभा में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि गढ़वाल क्षेत्र की बेटी की मृत्यु हुई। उन्होंने आरोप लगाया कि वनंतरा रिसार्ट में वीआइपी के साक्ष्य मिटाए गए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोग क्यों सो गए हैं। उनका खून पानी हो गया है। उन्होंने विश्व का उदाहरण देते हुए तंज भी कसा। उन्होंने कहा कि यात्रा में लोग अपने बर्तन और बच्चों के साथ सम्मिलित होंगे, ऐसी उम्मीद थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

उधर, प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति की ओर से इस मामले में प्रदेश कांग्रेस महामंत्री राजेंद्र शाह को नोटिस जारी किया गया है। उन्हें दो अगस्त को तलब कर वायरल वीडियो को लेकर स्पष्टीकरण देने को कहा गया है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version