नैनीताल लोकसभा सीट पर पूर्व सांसद एनडी तिवारी के परिवार से दावेदारी के सुर उठे हैं। परिवार के लोगों ने कहा कि इस सीट पर एनडी तिवारी सांसद रहे हैं, उनके परिवार से ही किसी को टिकट मिलना चाहिए। इधर एनडी तिवारी के रिश्तेदार कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया ने भी खुलकर इस सीट से दावेदारी कर कांग्रेस में हलचल मचा दी है।
नैनीताल लोकसभा सीट की पहचान देश के जाने-माने नेता एनडी तिवारी से भी जुड़ी है। वह इस सीट से कई बार सांसद रहे हैं। पदमपुरी जिला नैनीताल निवासी दुर्गा दत्त एनडी तिवारी के सगे रिश्तेदार हैं। उन्होंने कहा कि इस सीट से उनके ही परिवार के किसी व्यक्ति को टिकट देना चाहिए ताकि एनडी तिवारी ने जनता के लिए जो सपने देखे थे वो पूरे हो सकें।
इसके बाद कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता और एनडी तिवारी के सगे संबंधी दीपक बल्यूटिया ने खुलकर एलान कर दिया है कि अगर पार्टी उन्हें मौका दे तो वह नैनीताल से अगला लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे। कहा कि वह लंबे समय से कांग्रेस से जुड़े हैं और पार्टी के कर्मठ सिपाही रहे हैं। साथ ही कहा कि पार्टी का ही फैसला उनके लिए मान्य होगा।
दीपक बल्यूटिया ने पिछली बार हल्द्वानी विधानसभा सीट के लिए कांग्रेस से दावेदारी की थी। एक समय में उनका टिकट पक्का भी लग रहा था लेकिन बाद में टिकट सुमित हृदयेश को मिला और वह चुनाव भी जीत गए। उसके बाद माना जाने लगा कि अब दीपक अगले निकाय चुनाव में कांग्रेस से मेयर पद के लिए टिकट मांग सकते हैं। हालांकि एकदम से उन्होंने नैनीताल लोकसभा सीट का टिकट मांगकर हलचल मचा दी है।