भाजपा नेताओं के गोडसे को राष्ट्रभक्त बताने पर गरमाई सियासत, पूर्व सीएम के विरोध में उतरी कांग्रेस

नाथुराम गोडसे को राष्ट्रभक्त कहने वाले पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के बयान के बाद केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट के उन्हें समर्थन करने पर राजनीति गरमा गई है। बता दे कांग्रेस ने इस पर आपत्ति जताते हुए पूर्व सीएम से देश से माफी मांगने और अजय भट्ट के इस्तीफे की मांग की है। वहीं, यूथ कांग्रेस ने सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र के आवास का घेराव का एलान किया है।

मीडिया से बातचीत करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि पहले भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे को देशभक्त कहकर राष्ट्रपिता ही नहीं देश के सभी स्वाधीनता संग्राम सेनानियों और देश के संविधान का अपमान भी किया था। अब केंद्र में मंत्री पद पर बैठे अजय भट्ट ने उनके बयान का समर्थन कर साबित कर दिया है कि भाजपा के सभी नेताओं की हत्यारी मानसिकता एक जैसी है।

माहरा ने कहा कि भाजपा नेता इस प्रकार की मानसिकता से क्या साबित करना चाहते हैं? क्या वह स्वाधीनता आंदोलन में महात्मा गांधी के योगदान को नहीं मानते? क्या वे देश के सभी मुख्य कार्यालयों से महात्मा गांधी के चित्र के स्थान पर नाथूराम गोडसे का चित्र लगाना चाहते हैं?

उन्होंने कहा कि भाजपा जिस सत्ता के बल पर वीर सावरकर, नाथूराम गोडसे का महिमामंडन कर देश का इतिहास बदलने का प्रयास कर रही है, वह सत्ता देश की उसी आम जनता की धरोहर है, जिसने देश की आजादी के लिए तब लड़ाई लड़ी थी, जब भाजपा से जुडे संगठन अंग्रेजों की मुखबिरी कर रहे थे। उन्होंने केंद्रीय मंत्रिमंडल से अजय भट्ट की बर्खास्तगी की मांग करते हुए कहा कि जिस व्यक्ति को महात्मा गांधी जैसे स्वाधीनता संग्राम सेनानियों का सम्मान करना नहीं आता है, उसे मंत्रिमंडल में बने रहने का अधिकार नहीं है।

मुख्य समाचार

यूपी में डीजीपी के चयन के नियमों में बदलाव, अब ऐसे होगी नियुक्ति

यूपी में पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के चयन के नियमों...

राशिफल 05-11-2024: आज मंगलवार को क्या कहते है आपके सितारे, जानिए

मेष: आज का दिन आपके लिए आत्मविश्वास से भरपूर...

Topics

More

    यूपी में डीजीपी के चयन के नियमों में बदलाव, अब ऐसे होगी नियुक्ति

    यूपी में पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के चयन के नियमों...

    राशिफल 05-11-2024: आज मंगलवार को क्या कहते है आपके सितारे, जानिए

    मेष: आज का दिन आपके लिए आत्मविश्वास से भरपूर...

    Related Articles