उत्तराखंड का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा इसको लेकर सियासी हलचले काफी तेज हो गयी है. कई नाम लिस्ट में हैं और कई नामों पर मंथन हो रहा है. सूत्रों के मुताबिक़ 20 मार्च को उत्तराखंड के नए सीएम का ऐलान होगा.
ऐसे में चर्चाओं के बीच अनिल बलूनी का नाम आगे बढ़ रहा है. राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी को पीएम मोदी और अमित शाह का करीबी माना जाता है. वह भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख हैं. ऐसे में मीडिया के जरिए केंद्र और राज्य सरकार के उत्तराखंड में होने वाले कामों को बेहतर ढंग से जनता के बीच में रखने का अनुभव उन्हें वरीयता देता है.
अनिल बलूनी ने प्रदेश महामंत्री, निशंक सरकार में वन्यजीव बोर्ड में उपाध्यक्ष, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और फिर राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख तक का सफर तय किया है. एक समय अनिल बलूनी पत्रकार हुआ करते थे और आज वह पीएम मोदी और अमित शाह के करीबियों में गिने जाते हैं. एक तरह से वो अमित शाह के भी सबसे भरोसेमंद लोगों में शामिल हैं.