उत्‍तराखंड

देहरादून: पुलिसकर्मी बातों में रहे मशगूल, पुलिस अभिरक्षा से जेल कैदी दीवार फांदकर हुआ फरार

देहरादून| भले ही पुलिस अधिकारी अपराधियों को लेकर जाने वाले पुलिसकर्मियों को लापरवाही नहीं बरतने के बाबत सतर्क करते रहे हों, लेकिन पुलिसकर्मी अफसरों के आदेशों को लेकर संजीदा नहीं हैं.

बात बीते मंगलवार की है जब पुलिसकर्मी-होमगार्ड बातों में मशगूल रहे और आरोपियों की गतिविधियों पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया।.इसी का नतीजा यह रहा कि आरोपी मौका फरार होने में कामयाब रहा.

सहसपुर पुलिस की गिरफ्त में आए में एनडीपीएस ऐक्ट के तीन आरोपियों को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाना था.

इसके चलते आरोपियों को सरकारी गाड़ी में लेकर दो सिपाही और दो होमगार्ड रवाना हुए. दोपहर में आरोपियों की कोर्ट में पेशी के बाद उन्हें सुद्दोवाला जेल लाया गया.

यहां पेशी के दौरान दोनों सिपाही और होमगार्ड वाहन से उतर गए जबकि तीनों आरोपियों को भी उतारा गया.

इसी दौरान पुलिसकर्मी मेडिकल के कागजात चेक करा रहे थे, जबकि अन्य पुलिसकर्मी-होमगार्ड भी बातों में मशगूल थे. इसी दौरान वहीद दीवार फांदकर फरार हो गया। किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया.

पुलिसकर्मियों को यह भी नहीं पता चल पाया कि आरोपी वहीद किस समय फरार हुआ. काफी खोजबीन के बाद भी आरोपी का पता नहीं चल पाया.

Exit mobile version