ताजा हलचल

देश में ओमिक्रोन वैरिएंट के बढ़ते मामलों के कारण, प्रधानमंत्री मोदी का यूएई दौरा स्थगित

दुनियाभर में ओमिक्रोन वैरिएंट का खतरा लगातार बढ़ते जा रहा है. इस कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संयुक्त अरब अमीरात (UAE) का दौरा स्थगित हो गया है. समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक प्रधानमंत्री का ये दौरा नए साल की शुरुआत में यानी 6 जनवरी को होने वाला था. लेकिन साउथ ब्लॉक के सूत्रों के अनुसार, ये दौरा अब संभवतः फरवरी में आयोजित किया जा सकता है.

इस दौरे के दौरान मोदी संयुक्त अरब अमीरात के शीर्ष नेतृत्व से मिलने वाले थे. इसी के साथ इस दौरे को काफी अहम बताया जा रहा था. माना जा रहा था कि इस दौरान कुछ बड़ी घोषणा होने वाली थी. इसके अलावा दुबई एक्सपो में भी शामिल होने की चर्चा थी.

Exit mobile version