पीएम ने कुछ देर पहले ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद गोरखपुर को कई योजनाओं के सौगात दिए हैं. वहीं विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र पीएम मोदी ने समाजवादी पार्टी पर बड़ा हमला बोला.
उन्होंने कहा कि “2017 से पहले की सरकारों ने गोरखपुर एम्स के लिए जमीन देने में आनाकानी की गई. बहुत दबाव पड़ने पर बेमन से उन्होंने एम्स के लिए जमीन दी. ये लोग इस बात को कभी नहीं समझेंगे कि कोरोना के संकट काल में भी विकास के काम डबल इंजन सरकार ने रुकने नहीं दिया. लोहिया और जयप्रकाश नारायण के संस्कारों को ये लोग कब का छोड़ चुके हैं. आज पूरा यूपी जानता है कि लाल टोपी वालों को लाल बत्ती से मतलब रहा है. इन्हें सत्ता से मतलब रहा है, आतंकवादियों पर मेहरबानी दिखाने उन्हें जेल से छुड़ाने के लिए. लाल टोपी वाले यूपी के लिए रेड अलर्ट हैं. यानी खतरे की घंटी हैं.”
आज पूरा यूपी भली-भांती जानता है कि लाल टोपी वालों को लाल बत्ती से मतलब रहा है, आपकी दुख-तकलीफों से नहीं।
— BJP (@BJP4India) December 7, 2021
लाल टोपी वालों को सत्ता चाहिए, घोटालों के लिए, अपनी तिजोरी भरने के लिए, अवैध कब्जों के लिए, माफियाओं को खुली छूट देने के लिए- पीएम @narendramodi#उन्नत_प्रदेश_उत्तर_प्रदेश pic.twitter.com/L0P7Fzcv1c
लाल टोपी वालों को सरकार बनानी है, आतंकवादियों पर मेहरबानी दिखाने के लिए, आतंकियों को जेल से छुड़ाने के लिए।
— BJP (@BJP4India) December 7, 2021
और इसलिए, याद रखिए, लाल टोपी वाले यूपी के लिए रेड अलर्ट हैं यानि खतरे की घंटी- पीएम @narendramodi#उन्नत_प्रदेश_उत्तर_प्रदेश