ताजा हलचल

अमर जवान ज्योति विवाद के बीच पीएम मोदी का बड़ा एलान: इंडिया गेट पर लगेगी नेताजी की भव्य मूर्ति

Advertisement

अमर जवान ज्योति विवाद के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि इंडिया गेट पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति लगाई जाएगी. 23 जनवरी को नेताजी की हॉलोग्राम मूर्ति का अनावरण किया जाएगा. यह मूर्ति तब तब रहेगी जब तक असली मूर्ति तैयार नहीं हो जाती. इस बात की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके दी है.

उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि ‘ऐसे समय जब पूरा देश नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती मना रहा है, मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि ग्रेनाइट से बनी उनकी भव्य प्रतिमा इंडिया गेट पर स्थापित की जाएगी. यह उनके प्रति भारत के ऋणी होने का प्रतीक होगा.’

पीएम ने आगे कहा कि ‘जब तक नेताजी बोस की भव्य प्रतिमा पूरी नहीं हो जाती, तब तक उनकी होलोग्राम प्रतिमा उसी स्थान पर मौजूद रहेगी. मैं नेताजी की जयंती 23 जनवरी को होलोग्राम प्रतिमा का अनावरण करूंगा.’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह एलान ऐसे वक्त पर किया है, जब इंडिया गेट पर अमर जवान ज्योति को लेकर विवाद चल रहा है. दरअसल, सरकार ने अमर जवान ज्योति को नेशनल वॉर मेमोरियल की लौ के साथ मर्ज करने का फैसला किया है. इस फैसले को लेकर कांग्रेस समेत कई विपक्षी दल केंद्र सरकार का विरोध कर रहे हैं.

Exit mobile version