ताजा हलचल

कोरोना के हालात को देखते हुए ब्रिटेन में जी-7 की बैठक में शामिल नहीं होंगे पीएम मोदी

0

देश में कोरोना के हालात को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समूह-सात (जी-7) की बैठक में हिस्सा लेने के लिए ब्रिटेन नहीं जाएंगे। ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन ने इस बैठक में विशेष मेहमान तौर पर पीएम मोदी को बुलाया था।

चीन के साथ अमेरिका व पश्चिमी देशों के बढ़ते तनाव के मद्देनजर इस बार की समूह-सात की बैठक को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। बैठक में भारत, दक्षिण कोरिया और आस्ट्रेलिया के प्रमुखों को बुलाया गया है। बहरहाल, पीएम मोदी बैठक में वर्चुअल तरीके से हिस्सा लेंगे।

बैठक ब्रिटेन कार्नवेल में 11-13 जून, 2021 के बीच है। गौरतलब है कि देश इस समय कोरोना की दूसरी लहर का सामना कर रहा है। कोरोना की इस लहर में एक समय रोजाना के नए केसों की संख्‍या चार लाख के ऊपर पहुंच गई थी। अभी भी देश में रोजाना तीन लाख से अधिक नए कोरोना केस दर्ज हो रहे हैं।

कोरोना की इस लहर का दबाव स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं पर भी पड़ा हैै। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने जी7 शिखर-सम्मेलन से पहले भारत यात्रा पर आने वाले थे, लेकिन वह रद हो गई। इससे पहले उनका भारत में गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होने का कार्यक्रम कोरोना वायरस संकट की वजह से रद हो गया था। जी7 समूह में ब्रिटेन, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान और अमेरिका हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version