ताजा हलचल

पीएम मोदी आज वर्चुअल रैली से पश्चिम उत्तर प्रदेश के इन पांच जिलों को करेंगे संबोधित

Advertisement

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक बार फिर से वर्चुअल रैली के माध्यम से जनता को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी पहले चरण में पश्चिम उत्तर प्रदेश में होने वाले चुनाव के लिए आज लोगों से संवाद करेंगे. पीएम 5 जिले सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बागपत, शामली और गौतम बुध नगर की 21 विधानसभाओं के 49,000 लोगों को एक साथ वर्चुअल माध्यम से संबोधित करेंगे.

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा भी आगरा और लखनऊ से इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहली वर्चुअल रैली जिसे ‘जन चौपाल रैली’ का नाम दिया गया है. पीएम मोदी की ‘जन चौपाल’ वर्चुअल रैली के लिए प्रदेश बीजेपी इकाई ने लखनऊ में वर्चुअल स्टूडियो तैयार किया है. रैली का प्रसारण पांच जिलों की 21 विधानसभा सीटों पर किया जाएगा, जहां पहले चरण में मतदान होना है. वहीं चुनाव आयोग ने आज, 31 जनवरी तक जनसभा और रैलियों पर रोक लगा रखी है. आज निर्वाचन आयोग पांच राज्यों में विधानसभा में राजनीतिक पार्टियों के प्रचार को लेकर नई गाइडलाइन जारी कर सकता है.

Exit mobile version