ताजा हलचल

‘शिक्षा सम्मलेन’ को कल संबोधित करेंगे पीएम मोदी, होंगी ये घोषणाएं

पीएम मोदी
Advertisement

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी 7 सितंबर को विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से ‘शिक्षा सम्मेलन’ को संबोधित करेंगे. इस शिक्षा सम्मलेन में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, शिक्षक और अभिभावक शामिल होंगे. साथ ही शिक्षा मंत्रालय ने देश के शिक्षकों के सम्मान में 5 सितंबर से 17 सितंबर तक शिक्षक पर्व के तौर पर मनाए जाने की घोषणा की है.

इसके अलावा मिली जानकारी मुताबिक इसी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री भारतीय सांकेतिक भाषा शब्दकोश (श्रवण बाधितों के लिए ऑडियो और टेक्स्ट एम्बेडेड सांकेतिक भाषा), टॉकिंग बुक्स (नेत्रहीनों के लिए ऑडियो किताबें), स्कूल गुणवत्ता और CBSE के असेसमेंट फ्रेमवर्क का भी शुभारंभ करेंगे.

इसके अलावा वह NIPUN भारत और विद्यांजलि पोर्टल (विद्यालय के विकास के लिए शिक्षा स्वयंसेवकों/ दाताओं/ CSR योगदानकर्ताओं की सुविधा के लिए) के लिए NISHTHA टीचर्स ट्रेनिंग प्रोग्राम का भी शुभारंभ करेंगे. इस वर्ष शिक्षा पर्व 2021 की थीम है “Quality and Sustainable Schools: Learnings from Schools in India”

शिक्षा मंत्रालय का कहना है ज्यादातर राज्यों में, लगभग 80 फीसदी शैक्षणिक एवं गैर- शैक्षणिक कर्मचारियों को कॉविड 19 से सुरक्षा प्रदान करने के लिए वैक्सीनेशन की कम से कम एक डोज दी जा चुकी है.

Exit mobile version