उत्‍तराखंड

पीएम मोदी ने उत्तराखंड समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात कर ली जानकारी

0

कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए पीएम मोदी लगातार राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बातचीत कर रहे हैं। रविवार को इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों संग बात की। पीएम मोदी ने बिहार, कर्नाटक, पंजाब और उत्तराखंड समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों से फोन पर बात की और कोरोना पर हालात की जानकारी ली।

पीएम मोदी ने शनिवार को महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे से बातचीत की और पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। पीएम ने महाराष्ट्र सरकार द्वारा उठाए जा रहे कोविड नियंत्रण के ठोस कदमों की सराहना भी की है। महाराष्ट्र देश में सबसे अधिक कोविड प्रभावित राज्यों में शामिल है। बता दें कि प्रत्येक दिन कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, जिसको लेकर केंद्र सरकार चिंतित है।

आलम यह है कि ज्यादातर राज्यों को संपूर्ण लॉकडाउन लगाने पर मजबूर होना पड़ा। आज भी देश में 4 लाख से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं। लगातार बढ़ रहे आंकड़ों के चलते देश में हालात बदतर होते जा रहे हैं। ऐसे में केंद्र सरकार की तरफ से भी हर सभंव कोशिश की जा रही है कि इस वायरस की रोकथाम के लिए सख्त से सख्त कदम उठाए जाए।

10 मई से कई राज्यों में सख्त लॉकडाउन लगाया जा रहा है । राजस्थान, तमिलनाडु इसके साथ उत्तराखंड में भी सख्त कठोर पाबंदियां लगाने के संकेत मिल रहे हैं ।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version