प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुँच गये हैं. महत्वाकांक्षी काशी विश्वनाथ गलियारे को पीएम आज लोगों को समर्पित करेंगे. इस दौरान पूरे कार्यक्रम के कवरेज के लिए 55 हाई-डेफिनिशन (एचडी) कैमरों, चार जिमी जिब एवं एक बड़ा ड्रोन तैनात रहेगा.
पीएम मोदी दोपहर करीब एक बजे मंदिर जाएंगे और लगभग 339 करोड़ रुपये की लागत से बने काशी विश्वनाथ धाम के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे. इस दौरान 151 डमरु वादक बाबा के धाम में डमरु बजाकर पीएम मोदी का अभिवादन करेंगे.
Prime Minister Narendra Modi arrives in Varanasi
— ANI UP (@ANINewsUP) December 13, 2021
He will inaugurate phase 1 of Shri Kashi Vishwanath Dham, constructed at a cost of around Rs 339 crores.
(Photo source: PMO) pic.twitter.com/qm8vpxsx86