मोदी ने किया संत रविदास मंदिर का भूमि पूजन, कुछ देर में ढाना में सभा को करेंगे संबोधित

 सागर जिले के बड़तूमा में करीब 100 करोड़ की लागत से संत रविदास का भव्य मंदिर बनाया जा रहा है। मंदिर की आधार शिला रखने प्रधानमंत्री मोदी आज बड़तूमा पहुंचे हैं। वे ढाना ग्राम में विशाल जनसभा को संबोधित भी करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सागर के बड़तूमा में संत रविदास मंदिर की आधारशिला रखने के लिए बड़तूमा पहुंचेंगे। वे खजुराहो एयरपोर्ट पर पहुंच गए हैं, यहां से बड़तूमा हेलीपैड पहुंचेंगे और फिर यहां से कार से कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना होंगे। पीएम दोपहर 2:15 बजे से 2:30 बजे तक संत रविदास महाराज के मंदिर और स्मारक का भूमिपूजन।

इसके बाद दोपहर 2:35 बजे वे बड़तूमा हेलीपैड पर वापस आएंगे, यहां से दोपहर 3:05 बजे ढाना एयर स्ट्रिप पहुंचेंगे। पीएम दोपहर 3:15 बजे ढाना जनसभा स्थल पहुंचेंगे। जनसभा के बाद शाम 4:15 बजे ढाना एयर स्ट्रिप से हेलिकॉप्टर के जरिए खजुराहो रवाना होंगे और फिर नई दिल्ली के रवाना हो जाएंगे।

सागर के बड़तूमा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कार्यक्रम स्थल पर पहुंच चुके हैं। यहां सीएम शिवराज ने स्मारक स्थल का जायजा लिया और संतों के बीच पहुंचकर उनका पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। 

मुख्य समाचार

भारत की शान हैं ये 10 किले, आप भी देखें

भारत में हर राज्य के महलों और किलों का...

कैंची धाम: बिगड़ी तकदीर बनाने वाला हनुमान मंदिर

नैनीताल के कैंची धाम स्थित हनुमान मंदिर, आज किस्मत...

Topics

More

    पाकिस्तान के कुर्रम जिले में बड़ी आतंकी हमला, 39 लोगों की मौत

    इस्लामाबाद|…… गुरुवार को पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के...

    Related Articles