प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्वैड सम्मलेन में हिस्सा लेने के लिए आज तीन दिन के अमेरिका दौरे पर रवाना हो गए. अपनी तीन दिन के इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी कई अहम कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ कई अहम मुद्दों पर वार्ता करेंगे. इसमें UNGA में उनका संबोधन भी शामिल है. जिसे पीएम 25 सितंबर को संबोधित करेंगे.
इस दौरे पर प्रधानमंत्री के साथ विदेश मंत्री एस जयशंकर, एनएसए अजित डोभाल और विदेश सचिव भी साथ रहेंगे.
#WATCH | PM Narendra Modi departs from New Delhi for a 3-day visit to US to attend the first in-person Quad Leaders’ Summit, hold bilateral meetings, and address United Nations General Assembly pic.twitter.com/hxNeQEKMH1
— ANI (@ANI) September 22, 2021
अपने इस यात्रा से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने खुद ट्वीट कर इसके बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि “22-25 सितंबर के बीच अमेरिका की अपनी यात्रा के दौरान, मैं राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी की समीक्षा करूंगा और पारस्परिक हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करूंगा.
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा कि “मैं राष्ट्रपति बाइडन, ऑस्ट्रेलियाई पीएम स्कॉट मारिसन और जापान के पीएम योशीहिदे सुगा के साथ पहले व्यक्तिगत रूप से क्वाड लीडर्स समिट में भाग लूंगा. यह शिखर सम्मेलन हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए हमारे साझा दृष्टिकोण के आधार पर भविष्य की व्यस्तताओं के लिए प्राथमिकताओं की पहचान करने का अवसर प्रदान करता है”.
During my visit to US between Sept 22-25, I will review India-US Comprehensive Global Strategic Partnership with President Joe Biden and exchange views on regional and global issues of mutual interest: PM Narendra Modi before departing for US pic.twitter.com/yLIGsT683z
— ANI (@ANI) September 22, 2021