पीएम नरेंद्र मोदी ने आज विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिये आरबीआई की रिटेल डायरेक्ट स्कीम और एकीकृत लोकपाल योजना को लॉन्च किया. इस मौके पर PM मोदी ने कहा कि “रिटेल डायरेक्ट स्कीम के आने से निवेशकों के बड़े वर्ग को निवेश का एक और प्लेटफॉर्म मिल गया है. खासकर छोटे निवेशक इससे ज्यादा लाभान्वित होंगे. वहीं एकीकृत लोकपाल योजना ग्राहकों के हितों की रक्षा करने वाली है.”
वही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस मौके पर कहा कि “रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की रिटेल डायरेक्ट स्कीम से निवेशकों को बड़ा फायदा होगा. यह निवेश का सरल और सहज माध्यम है. सरकारी सिक्योरिटी में सीधे निवेश के ऑप्शन से रिटेल निवेशकों को एक और मौका मिलेगा. सीतारमण ने कहा-मैं इस इनिशिएटिव की शुरुआत के लिए RBI का धन्यवाद करती हूं.”
जाने क्या है इन दो खास स्कीम की खासियत
Speaking at the launch of two customer centric initiatives of RBI. https://t.co/Xt4HGfz1Ut
— Narendra Modi (@narendramodi) November 12, 2021