ताजा हलचल

पीएम मोदी हैं कवि, ममता बनर्जी करती हैं पेंटिंग और भी इन नेताओं में कूट-कूट कर भरा है टैलेंट

0

जैसा की विधित है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हाल ही में दुनिया का सबसे लोकप्रिय नेता घोषित किया गया है. जैसा कि हम जानते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी एक अच्छे लीडर के अलावा एक अच्छे वक्ता भी हैं. लेकिन इसी के साथ वे एक अच्छे कवि भी हैं. वे अब तक 65 से ज्यादा कवि​ताएं लिख चुके हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्सर अपनी मातृभाषा गुजराती में कविताएं लिखते हैं. पिछले साल नव वर्ष पर उनकी कविता ‘अभी तो सूरज उगा है’ खूब पसंद की गई थी और सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी.

उनकी कविता की कुछ लाइनें पढ़ें. “आसमान में सिर उठाकर/ घने बादलों को चीरकर/ रोशनी का संकल्प लें/ अभी तो सूरज उगा है. दृढ़ निश्चय के साथ चलकर/ हर मुश्किल को पार कर/ घोर अंधेरे को मिटाने/ अभी तो सूरज उगा है. विश्वास की लौ जलाकर/ विकास का दीपक लेकर/ सपनों को साकार करने/ अभी तो सूरज उगा है.”

नरेंद्र मोदी के अलावा देश के और भी कई नेता हैं उनमें भी अलग-अलग तरह के टैलैंट भरे हुए हैं. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी फुर्सत के समय में पेटिंग किया करती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक नीलामी के दौरान वह अपनी 250 पेंटिंग्स से 1 करोड़ रुपये से ज्यादा जुटा चुकी हैं. उन्हें कविताएं लिखने का भी शौक है.

वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे एक नेता के अलावा एक फोटोग्राफर भी हैं. वाइल्ड लाइफ फोटाग्राफी के अलावा वे महाराष्ट्र की फेमस बिल्डिंग्स, बॉलीवुड अभिनेताओं और संगीतकारों को अपने कैमरे में कैद कर चुके हैं. महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता मिलिंद देवड़ा पॉलिटिशियन होने के साथ-साथ एक शानदान म्यूजीशियन भी हैं. महिंद्रा ब्लूज फेस्टिवल में अपने बैंड मेंबर्स के साथ उन्होंने शानदार प्रस्तुति दी थी. उनके गिटार बजाने का यह ​वीडियो वायरल भी हुआ था. मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा भी जबरदस्त गाते हैं. अगर आप रॉक म्यूजिक पसंद करते हैं तो संगमा आपको खूब पसंद आएंगे. ब्रायन एडम्स का समर ऑफ 69 गाते हुए उनका वीडियो खूब वायरल हुआ था.

राजद नेता लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को बांसुरी बजाने का शौक है. वे भगवान शिव और कृष्ण के भक्त हैं.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version