प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज रक्षा मंत्रालय के दो नए कार्यालय परिसरों का उद्घाटन किया. ये दोनों रक्षा कार्यालय दिल्ली के कस्तूरा गांधी मार्ग और अफ्रीका एवेन्यू में बने हैं. पीएम मोदी ने बताया कि ये नए दफ्तर 11 एकड़ भूमि में बने हैं. पहले के दफ्तरों के मुकाबले 5 गुना कम भूमि में ये बनकर तैयार हो गए.इसके अलावा पीएम मोदी ने कार्यक्रम में सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट की वेबसाइट की भी लॉन्चिंग की.
उद्घाटन कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, आवास और शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी, रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, आवास और शहरी कार्य राज्य मंत्री कौशल किशोर, प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल विपिन रावत (सीडीएस) और सशस्त्र बलों के प्रमुख शामिल रहे.
इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा, आज दिल्ली ‘न्यू इंडिया’ विजन के अनुरूप आगे बढ़ रही है. भारत की राजधानी ऐसी होनी चाहिए जिससे केंद्र में लोक, जनता हो. सेंट्रल विस्टा के मूल में यही भावना है. मोदी ने आगे कहा, ‘जो लोग सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के पीछे डंडा लेकर पड़े थे, वे इन प्रोजेक्ट पर बिल्कुल चुप रहते थे, जबकि ये भी सेंट्रल विस्टा का ही हिस्सा है’.
Prime Minister Narendra Modi inaugurates Defence Offices Complexes at Delhi's Kasturba Gandhi Marg and Africa Avenue. Defence Minister Rajnath Singh, CDS General Bipin Rawat, Union Minister Hardeep Singh Puri, Army chief General MM Naravane also present. pic.twitter.com/CtvGjURcuk
— ANI (@ANI) September 16, 2021