देश में ओमिक्रोन वायरस के बीच अब चक्रवाती तूफान जवाद दस्तक देने चला है. इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैठक अध्यक्षता की. जिसमे प्रधानमंत्री को मौजूदा हालात, तैयारियों और प्रभावित राज्यों के साथ समन्वय की जानकारी दी गई. इससे पहले, 95 ट्रेनों को भी रद्द कर दिया गया है.
वहीं आईएमडी ने ओडिशा के गजपति, गंजम, पुरी और जगतसिंहपुर जिलों में भारी वर्षा का संकेत देते हुए रेड अलर्ट जारी किया है. चक्रवाती तूफान के तट के पास पहुंचने के बाद केंद्रपाड़ा, कटक, खुर्दा, नयागढ़, कंधमाल, रायगडा और कोरापुट जिलों में चार दिसंबर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
Prime Minister Narendra Modi chairs a meeting on the cyclone-related situation in the country. pic.twitter.com/eWIcoFp8rm
— ANI (@ANI) December 2, 2021