उत्‍तराखंड

Rishabh Pant Accident: पीएम मोदी ने की सड़क हादसे में ऋषभ की मां से फोन पर बात, जाना हाल

पीएम मोदी और ऋषभ पंत

भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार का शुक्रवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में पंत बुरी तरह से घायल हो गए. राहत वाली बात ये रही कि हादसे में वो बाल-बाल बच गए. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी क्रिकेटर ऋषभ पंत के सड़क हादसे को लेकर चिंतित दिखाई दे रहे है.

पीएम मोदी ने ऋषभ पंत की मां से फोन पर बातचीत की है और क्रिकेटर के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी भी ली. बता दें कि शुक्रवार को क्रिकेटर पंत दुबई से लौटकर अपनी मां को सरप्राइज देना चाहते थे.

वो अपनी मर्सिडीज कार दिल्ली से अपने गृहनगर रुड़की जा रहे थे. तभी रुड़की सीमा पर उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. बताया जा रहा है कि पंत कार में अकेले थे और नींद की झपकी आने के कारण ये हादसा हो गया.

पंत की कार तेजी से डिवाइडर से टकरा गई और गाड़ी में आग भी लग गई. वहीं पंत ने अपनी जान बचाने के लिए कार की खिड़की का शीशा तोड़ा. फिर अपनी बाहर निकलकर अपनी जान बचाई. पंत को देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती करवाया है.

वहीं सोशल मीडिया पर पंत के कार हादसे कई वीडियो भी सामने आ रहे है. इससे पहले भी पीएम मोदी ने ट्वीट कर ऋषभ पंत के जल्द ही ठीक होने की कामना की. पीएम मोदी ने पंत के कार एक्सीडेंट पर चिंता जाहिर भी किया.








Exit mobile version