ताजा हलचल

पीएम मोदी ने हिमाचल को दी 11000 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात, कहा-हिमाचल की धरती ने जीवन को दिशा देने में निभाई अहम भूमिका

0
फोटो साभार : ANI

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हिमाचल प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व के स्वर्ण जयंती वर्ष और वर्तमान प्रदेश सरकार के कार्यकाल के चौथी वर्षगांठ के अवसर पर मंडी पहुंचे हैं. जहाँ उन्होंने 11,000 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश में जयराम ठाकुर की अगुवाई वाली बीजेपी सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने पर, मंडी में 28,197 करोड़ रुपये से अधिक की 287 निवेश परियोजनाओं की नींव रखी. प्रधानमंत्री मोदी ने राज्‍य के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह जिले मंडी में एक रैली को संबोधित किया.

पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरूआत पहाड़ी भाषा में की और लोगों का आभार जताया. कहा कि ‘हिमाचल की धरती ने मेरे जीवन को दिशा देने में अहम भूमिका निभाई है. जयराम जी और उनकी परिश्रमी टीम ने हिमाचल वासियों के सपनों को पूरा करने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी है. इन 4 वर्षों में 2 साल हमने मजबूती से कोरोना से भी लड़ाई लड़ी है और विकास के कार्यों को भी रुकने नहीं दिया. डबल इंजन की सरकार के 4 साल पूरे हुए हैं.’

‘ये भीड़ बता रही हैं कि आपने 4 साल में हिमाचल को तेज़ गति से आगे बढ़ते हुए देखा. हमने 4 साल में मज़बूती से कोरोना से लड़ाई लड़ी है, हिमालच को पहला AIIMS मिला, 4 नए मेडिकल कॉलेज स्वीकृत हुए. प्लास्टिक से पहाड़ों को होने वाले नुक़सान को लेकर सरकार सतर्क है. सिंगल यूज़ प्लास्टिक के ख़िलाफ़ देशव्यापी अभियान के साथ-साथ सरकार प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट पर भी काम कर रही है. हमारी सरकार ने 3 जनवरी, 2022 से 15-18 वर्ष के बच्चों के लिए कोरोना टीकाकरण और 10 जनवरी से स्वास्थ्य कर्मियों और कॉमरेडिडिटी वाले वरिष्ठ नागरिकों के लिए ‘एहतियाती खुराक’ की घोषणा की है. मुझे विश्वास है कि हिमाचल प्रदेश टीकाकरण कवरेज प्राप्त करने में अग्रणी होगा.’

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version