ताजा हलचल

पीएम मोदी ने आज एक और रोड शो किया, अब अपने गृह राज्य में शुरू की चुनाव की तैयारी

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राजनीति कभी भी ब्रेक नहीं लेती है. पांच राज्यों के हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा के लिए धुआंधार चुनावी रैली और प्रचार कर के 4 राज्यों में पार्टी की किस्मत एक बार फिर से बुलंद कर दी. गुरुवार को आए चुनाव नतीजों के बाद पीएम मोदी ने शाम को दिल्ली में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इसके बाद आज सुबह प्रधानमंत्री एक बार फिर से गुजरात में इसी साल के आखिरी में होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारी में जुट गए हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री आज अपने गृह राज्य गुजरात की 2 दिन की यात्रा पर अहमदाबाद पहुंच गए हैं. प्रधानमंत्री गुजरात में 11 और 12 मार्च को रहेंगे.

आज सुबह अहमदाबाद पहुंचते ही पीएम मोदी ने 9 किलोमीटर लंबा रोड किया. प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत के लिए सड़क के दोनों ओर 50 मंच बनाए गए है. जिसमें लाखों लोग जुटे हैं. प्रधानमंत्री सड़क के किनारे खड़े लोगों को अभिवादन भी किया. रोड शो के दौरान सड़क के किनारे खड़े लोगों ने प्रधानमंत्री का फूलों से स्वागत किया. अपने व्यस्त कार्यक्रम में पीएम मोदी शाम को गुजरात के नेताओं के साथ बैठक भी करेंगे. इसके बाद शाम को सरपंच सम्मेलन में मौजूद रहेंगे. बता दें कि शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी नवरंगपुरा के सरदार पटेल स्टेडियम में खेल महाकुंभ का प्रारंभ करेंगे. गौरतलब है कि गुजरात में भी इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में प्रधानमंत्री की यह यात्रा भी चुनाव से जोड़कर देखी जा रही है. बता दें कि गुजरात में भारतीय जनता पार्टी का पिछले 25 सालों से एक छत्र शासन चला रहा है.

–शंभू नाथ गौतम

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version