पीएम मोदी ने आज एक और रोड शो किया, अब अपने गृह राज्य में शुरू की चुनाव की तैयारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राजनीति कभी भी ब्रेक नहीं लेती है. पांच राज्यों के हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा के लिए धुआंधार चुनावी रैली और प्रचार कर के 4 राज्यों में पार्टी की किस्मत एक बार फिर से बुलंद कर दी. गुरुवार को आए चुनाव नतीजों के बाद पीएम मोदी ने शाम को दिल्ली में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इसके बाद आज सुबह प्रधानमंत्री एक बार फिर से गुजरात में इसी साल के आखिरी में होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारी में जुट गए हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री आज अपने गृह राज्य गुजरात की 2 दिन की यात्रा पर अहमदाबाद पहुंच गए हैं. प्रधानमंत्री गुजरात में 11 और 12 मार्च को रहेंगे.

आज सुबह अहमदाबाद पहुंचते ही पीएम मोदी ने 9 किलोमीटर लंबा रोड किया. प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत के लिए सड़क के दोनों ओर 50 मंच बनाए गए है. जिसमें लाखों लोग जुटे हैं. प्रधानमंत्री सड़क के किनारे खड़े लोगों को अभिवादन भी किया. रोड शो के दौरान सड़क के किनारे खड़े लोगों ने प्रधानमंत्री का फूलों से स्वागत किया. अपने व्यस्त कार्यक्रम में पीएम मोदी शाम को गुजरात के नेताओं के साथ बैठक भी करेंगे. इसके बाद शाम को सरपंच सम्मेलन में मौजूद रहेंगे. बता दें कि शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी नवरंगपुरा के सरदार पटेल स्टेडियम में खेल महाकुंभ का प्रारंभ करेंगे. गौरतलब है कि गुजरात में भी इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में प्रधानमंत्री की यह यात्रा भी चुनाव से जोड़कर देखी जा रही है. बता दें कि गुजरात में भारतीय जनता पार्टी का पिछले 25 सालों से एक छत्र शासन चला रहा है.

–शंभू नाथ गौतम

मुख्य समाचार

राशिफल 25-12-2024: आज रविवार को सभी राशियों का कैसा रहेगा दिन, जानिए

मेष: जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा. नौकरी-चाकरी की स्थिति...

अमित शाह से मिले सीएम धामी, उत्तराखंड के विकास पर हुई विस्तृत चर्चा

मंगलवार को केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह...

Topics

More

    राशिफल 25-12-2024: आज रविवार को सभी राशियों का कैसा रहेगा दिन, जानिए

    मेष: जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा. नौकरी-चाकरी की स्थिति...

    अमित शाह से मिले सीएम धामी, उत्तराखंड के विकास पर हुई विस्तृत चर्चा

    मंगलवार को केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह...

    सीएम धामी ने दी प्रदेश वासियों को क्रिसमस की बधाई

    सीएम पुष्कर सिंह धामी ने क्रिसमस के अवसर पर...

    Related Articles