बांग्लादेश पहुंचे PM मोदी,एयरपोर्ट पहुंच शेख हसीना ने किया स्वागत, जाने इस यात्रा में क्या कुछ है खास

पीएम नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय दौरे पर बांग्लादेश पहुंच गए हैं। शुक्रवार को सुबह 10:30 बजे वह बांग्लादेश पहुंचे। खुद पीएम शेख हसीना ने ढाका एयरपोर्ट पहुंचकर पीएम नरेंद्र मोदी की अगवानी की है।

बांग्लादेश की आजादी के 50 साल पूरे होने और संस्थापक शेख मुजीबुर रहमान की 100वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी पहुंचे हैं।

इसके अलावा वह मतुआ हिंदू समुदाय के एक मंदिर में भी जाएंगे। बांग्लादेश और भारत के कूटनीतिक रिश्तों का भी यह 50वां साल है।

कोरोना काल के बाद पीएम नरेंद्र मोदी का यह पहला विदेश दौरा है। इस बीच बांग्लादेश के कट्टर प्रतिद्वंद्वी देश पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने भी आजादी के 50 साल पूरे होने पर शुभकामनाएं दी हैं। पीएम इमरान खान ने अपने पत्र में बांग्लादेश को शुभकामनाएं देते हुए अपनी साझा विरासत और इतिहास का भी जिक्र किया है।

बता दें कि 1971 में मुक्ति संग्राम के बाद बांग्लादेश पाकिस्तान से अलग होकर एक स्वतंत्र देश के तौर पर अस्तित्व में आया था। इस युद्ध में भारत की भी अहम भूमिका थी। ऐसे में भारत और बांग्लादेश के रिश्ते हमेशा से खास रहे हैं।

मुख्य समाचार

Topics

More

    राष्ट्रीय खेलों से खिला होटल इंडस्ट्री का चेहरा

    राष्ट्रीय खेलों से खेल विकास की प्रबल संभावनाओं के...

    मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

    लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

    Related Articles