उत्‍तराखंड

Bageshwar News: गिरेछीना मार्ग पर सड़क से नीचे गिरा पिकअप वाहन, हादसे में तीन लोगों की गई जान, तीन घायल

बागेश्वर-गिरेछीना मोटर मार्ग पर सड़क हादसा होने से तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि तीन घायल हो गए हैं। बता दे घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखे गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह करीब पौने चार बजे पिकअप गिरेछीना मोटर मार्ग से होते हुए बागेश्वर को आ रही थी।

फल्याटी बैंड के पास पिकअप ऊपर की रोड से नीचे रोड पर गिर गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस और फायर सर्विस की टीम मौके पर गई और खोज बचाव का काम शुरू किया। कोतवाल केएस नेगी ने बताया कि हादसे में इरशाद अहमद, असलम और साजिद की मौत हो गई है। मोहम्मद सुलेमान, जहरान खान और आकाश घायल हो गए हैं। घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

घायल
1-चालाक सुलेमान पुत्र अमीन साह 23 निवासी मसवासी तहसील स्वार रामपुर
2 आकाश उम्र 20 पुत्र रमेश कश्यप हरजीतपुर रामपुर यूपी
3 जहरान खान 21 पुत्र रियासत खान स्वार रामपुर

मृतक
1 ईरसाद अहमद उम्र 45 स्वार निवासी
2 असलम अली उम्र 40 पुत्र बरकत अली निवासी रामपुर स्वार केलाखेड़ा
3 साजिद उम्र 25 पुत्र नन्नू निवासी नरपट नगर स्वार

Exit mobile version