उत्तराखंड में भी पेट्रोल जल्द लगाने वाला है शतक, कई शहरों में 100 पार हो जाएगी पेट्रोल की कीमत

पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों से आम लोग परेशान हैं. बीते 8 दिनों में 7 बार पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत में इजाफ़ा हुआ है. पेट्रोल और डीजल के दाम हर दिन बढ़ रहे हैं. मंगलवार को पेट्रोल-डीजल के नए दाम जारी कर दिए गए है जिसमे राजधानी देहरादून में मंगलवार को पेट्रोल की कीमतों में 94 पैसे बढ़े. इसी तरह डीजल के दाम में भी 81 पैसे की बढ़ोतरी दर्ज की गई. मंगलवार को देहरादून में डीजल 92.28 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल 98.80 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.

प्रदेश के दूसरे शहरों में भी यही हाल है. रुड़की में पेट्रोल की कीमत 97.77 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 91.32 रुपये प्रति लीटर है. इसी तरह हरिद्वार में पेट्रोल 97.89 प्रति लीटर और डीजल 91.44 रुपये प्रति लीटर के भाव बिक रहा है.

आपको बता दें कि पेट्रोल-डीजल के दामों के बारे में आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक इसके लिए आपको अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. अपने शहर का कोड आप आईओसीएल की वेबसाइट से जान सकते हैं. इसके अलावा https://iocl.com/Products/PetrolDieselPrices.aspx लिंक पर क्लिक करके भी पेट्रोल-डीजल के मौजूदा रेट की जानकारी हासिल की जा सकती है.

मुख्य समाचार

विज्ञापन

Topics

    More

    26/11 हमले के साजिशकर्ता ताहव्वर राणा दिल्ली पहुंचे, 16 साल बाद भारत की बड़ी जीत

    26/11 मुंबई आतंकी हमले के प्रमुख साजिशकर्ता ताहव्वर राणा...

    Related Articles