भारत का परोसी देश पाकिस्तान दिवालिया होने की कगार पर पहुंच चूका है। बता दे कि पाकिस्तान में लोगों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है।
यहां देश की जनता महंगाई की मार से बेहाल है और रोटी-पानी से लेकर दूध-चाय के लिए भी मोहताज है। इसी के साथ पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगी आग ने हाहाकार मचा दिया है। हालांकि पेट्रोल पंपों पर भीड़ और मारामारी का नजारा अब आम हो चुका है।
बता दे कि ये हालात सुधरने के बजाय कल से और भी बिगड़ने वाले हैं। दरअसल, सरकार ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बड़ी बढ़ोतरी का फैसला लिया है और नई कीमतें कल 17 फरवरी 2023 से लागू हो जाएगा।
हालांकि पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार श्रीलंका की तरह ही लगभग खाली हो चुका है। बीते सप्ताह ये गिरकर 3 अरब डॉलर से भी नीचे पहुंच गया यानी साफ शब्दों में कहें तो देश को चलाने में ये एक महीने के लिए भी काफी नहीं है।
इसी के साथ खाने-पीने की चीजों से लेकर पेट्रोलियम पदार्थों के आयात तक के लिए पाकिस्तान असमर्थ हो चुका है। इसके चलते देश में महंगाई ने कोहराम मचा दिया है।
बता दे कि बीते 29 जनवरी को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि की गई थी और पेट्रोल 249.80 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल 262.80 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया था।
अब इसमें फिर इजाफा करने का ऐलान किया गया है। साथ ही पाकिस्तान में पेट्रोल के दाम में 22.20 रुपये की बढ़ोतरी का फैसला किया गया है। इसके बाद देश में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 272 रुपये प्रति लीटर हो गई है।
इसके साथ ही हाई-स्पीड डीजल का दाम 17.20 रुपये बढ़ाया गया है, जिसके बाद ये अब 280 रुपये प्रति लीटर हो गया है। इसके अलावा लाइट डीजल 196 रुपये प्रति लीटर हो जाएगा।
बता दे कि सिर्फ पेट्रोल-डीजल ही नहीं बल्कि केरोसिन के भाव में भी 12.90 रुपये की बढ़ोतरी का ऐलान सरकार द्वारा किया गया है, जिससे इसकी कीमत 202.73 रुपये प्रति लीटर हो गई है। नई कीमतें आज 16 फरवरी 2023 को रात 12 बजे से लागू कर दी जाएंगी।
आटा 120 रुपये/ किलो
चावल 200 रुपये/ किलो
दूध 210 रुपये/ लीटर
आलू 70 रुपये/ किलो
टमाटर 130 रुपये/ किलो
चिकन 780 रुपये/ किलो