उत्‍तराखंड

ऋषिकेश में राफ्टिंग करने गए लोग बीच नदी में एक-दूसरे पर बरसाने लगे चप्पू, कई गंगा में कूदे

देश दुनिया के पर्यटकों के बीच ऋषिकेश की राफ्टिंग काफी मशहूर है। मार्च से लेकर जून महीने के बीच यहाँ भारी संख्या में लोग राफ्टिंग करने पहुंचते है। ऐसे में सोशल मीडिया पर ऋषिकेश में राफ्टिंग के दौरान मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में राफ्टिंग करने गए लोग एक दूसरे पर चप्पू से अटैक कर रहे है।

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है की बीच नदी में राफ्टिंग कर रहे लोग एक दूसरे पर हमला कर रहे है। पर्यटक ताबड़तोड़ एक दूसरे को चप्पू से पीट रहे है। वही कुछ पर्यटक खुद का बचाव करते हुए नदी में कूद जाते है। दरअसल, दो अलग अलग राफ्ट में सवार पर्यटकों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया की मारपीट और गाली गलौज की नौबत आ गयी।

मीडिया रिपोर्टर्स के मुताबिक, गंगा में राफ्टिंग कर रहे दो अलग अलग ग्रुप के लोगो के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी। विवाद बढ़ने के बाद पर्यटक एक दूसरे को पीटने लगे। वही मौजूद किसी पर्यटक ने इस मारपीट का वीडियो शूट कर लिया। यह वीडियो अब सोशल वीडियो पर जमकर शेयर की जा रही है। पुलिस ने बताया की इस मारपीट को लेकर अभी तक किसी ने कोई शिकायत नहीं की है।

Exit mobile version