एक नज़र इधर भी

LPG सिलेंडर बुक करने पर Paytm का शानदार ऑफर, मिल सकता है बंपर कैशबैक

0

वैसे तो Paytm द्वारा अपने यूजर्स को समय समय पर शानदार ऑफर और कैशबैक मिलते रहते है। हालांकि अब इंस्टैंट पेमेंट प्लेटफॉर्म LPG सिलेंडर बुकिंग पर फिर से कैशबैक दे रहा है। ये कैशबैक भारतगैस, इंडियन और HP Gas बुकिंग पर दिया जा रहा है। बता दे कि इसके लिए यूजर को सिलेंडर Paytm से बुक करना है। अच्छी बात यह है कि आप बुकिंग को ऐप से ट्रैक भी कर सकते हैं।
हालांकि इसके लिए नए यूजर्स को एक कोड “FIRSTGAS” का इस्तेमाल करना होगा। इससे 15 रुपये का कैशबैक यूजर्स को मिलेगा। जबकि दूसरे यूजर्स  “WALLET50GAS” कोड का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे Paytm Wallet वॉलेट में 50 रुपये का कैशबैग दिया मिलेगा।
Paytm यूजर्स इसको लेकर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से स्टेटस भी ट्रैक कर सकते हैं। यूजर्स अपनी बुकिंग को ट्रैक करने के लिए इन-ऐप फीचर का इस्तेमाल कर सकते है। इससे यूजर्स को बुकिंग प्रोसेस और बुक्ड सिलेंडर के डिलीवरी प्रोसेस को लेकर जानकारी मिलेगी।
आपको बता दें कि पहली बुकिंग के बाद ऐप बुकिंग डिटेल्स को सेव कर लेता है। इससे यूजर्स को 17-डिजिट का LPG ID याद रखने की जरूरत नहीं है।
इस सुविधा का लाभ लेने के लिए आपको अपने फ़ोन में पेटम App पर जा कर Book Gas Cylinder टैब में जाना होगा। यह ऑप्शन आपको रिचार्ज और बिल पेमेंट कैटेगरी में मिलेगा। इसके बाद आपको LPG सिलेंडर सर्विस प्रोवाइडर का ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा।
फिर आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या 17-डिजिट का LPG ID/कंज्यूमर नंबर देना होगा। इसके बाद आप बुकिंग को पेमेंट करके जारी रख सकते हैं। आप इसके लिए Paytm Wallet, Paytm UPI, कार्ड या नेट बैंकिंग का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। हालांकि Paytm यूजर्स को पोस्टपेड से भी गैस बुकिंग की सुविधा देता है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version