एक नज़र इधर भी

Solar Eclipse: सूर्य ग्रहण हुआ खत्म, अब 8 नवंबर को लगेगा साल का आखिरी चंद्र ग्रहण

Advertisement

भारत में साल का आखिरी सूर्यग्रहण खत्म हो गया है. बता दें कि ग्रहण शाम 4 बजकर 29 मिनट से शुरू हुआ और 6 बजकर 9 मिनट तक रहा. यह आंशिक सूर्यग्रहण पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों को छोड़कर देश के कई हिस्सों में दिखाई दिया.

भारत के अलावा यूरोप, उत्तरी अफ्रीका, मध्य एशिया और एशिया के अन्य क्षेत्रों में इसे देखा गया. आज के सूर्य ग्रहण का सूतक काल प्रात: 03 बजकर 17 मिनट से शुरू हुआ. सूर्य ग्रहण के समापन के साथ ही सूतक काल का समापन हो गया.

बताया जा रहा है कि आज सूर्य ग्रहण का प्रारंभ शाम 04:28 बजे से हुआ और इसका समापन शाम करीब 6 बजे हुआ. स्थान के आधार पर इसके प्रारंभ और समापन के समय में थोड़ा बहुत परिवर्तन संभव है. तो चलिए जानते हैं.

Exit mobile version