पनामा पेपर्स मामले को लेकर कई बड़े चेहरों से पूछताछ हो चुकी है. देश की कई बड़ी हस्तियां जांच में शामिल हो चुकी हैं. अब बच्चन परिवार की भी इस मामले में पूछताछ की जा रही है.
इससे बच्चन परिवार की टेंशन बढ़ गई है. अभिषेक बच्चन की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन को आज दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश होना था.
लेकिन सूत्रों के मुताबिक, ऐश्वर्या राय ने आज ईडी के सामने पेश होने से इनकार कर दिया है. इस बात की जानकारी ईडी ने दी है. हालांकि, अब ईडी की तरफ से जल्द ही एक नया समन ऐश्वर्या को जारी होगा .
बता दें कि बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन से इस मामले में पिछले महीने ही पूछताछ हुई थी.
दरअसल, साल 2016 में पनामा के लॉ फॉर्म के कागज लीक हो गए थे, जिसमें विश्व के कई बड़े नेता, व्यापारी और फिल्म जगत से जुड़े लोगों के नाम सामने आए थे. लीक हुए इन पेपर्स में भारत के करीब 500 लोगों के नाम शामिल थे. इसमें बच्चन परिवार भी शामिल था. इन लोगों पर टैक्स चोरी का आरोप है.