ताजा हलचल

पाकिस्‍तानी सांसद और मशहूर टीवी होस्ट आमिर लियाकत का निधन

Aamir Liaquat

पाकिस्‍तानी सांसद और टीवी होस्‍ट आमिर लियाकत हुसैन की मौत हो गई है. वह 49 वर्ष के थे. उनकी मौत के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है. रिपोर्ट्स के मुताबिक आमिर को बुधवार रात को तबीयत ठीक नहीं लग रही थी, लेकिन उन्होंने अस्पताल जाने से मना कर दिया था. उनके स्टाफ के जावेद ने कहा कि फिर आमिर के कमरे से गुरुवार की सुबह को एक चीख सुनाई दी. जिसके बाद स्टाफ के लोगों ने फिर कमरे का दरवाजा तोड़ा.

पुलिस का कहना है कि बॉडी को जिन्नाह अस्पताल या सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को परिवार को सौंप दिया जाएगा. आशंका जताई जा रही है कि उनकी मौत कार्डियक अरेस्ट से हुई है.

Exit mobile version