ताजा हलचल

फिरोजपुर में सतलुज नदी में बरामद हुई पाकिस्तानी नाव, जांच में जुटीं सुरक्षा एजेंसियां

फोटो साभार : अमर उजाला

पंजाब के फिरोजपुर जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा पर सतलुज नदी से सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पाकिस्तानी नाव बरामद की है. नाव बीओपी डीटी मल के पास मिली है. इसमें कौन सवार था, इसकी जानकारी नहीं हो सकी. बीएसएफ पूरे मामले की गहनता से जांच में जुट गई हैं

बता दें कि फिरोजपुर पंजाब का बेहद संवेदनशील जिला है. पांच जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला भी तकरीबन 20 मिनट तक फिरोजपुर जिले में फंसा था. पाकिस्तान से सीमा लगने की वजह से फिरोजपुर बेहद संवेदनशील इलाका है. यहाँ से भारत-पाक सीमा महज 30 किलोमीटर दूर है और इस क्षेत्र में लगातार टिफिन बम और अन्य विस्फोटक पदार्थ मिलते रहे हैं.

Exit mobile version