फिरोजपुर में सतलुज नदी में बरामद हुई पाकिस्तानी नाव, जांच में जुटीं सुरक्षा एजेंसियां

पंजाब के फिरोजपुर जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा पर सतलुज नदी से सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पाकिस्तानी नाव बरामद की है. नाव बीओपी डीटी मल के पास मिली है. इसमें कौन सवार था, इसकी जानकारी नहीं हो सकी. बीएसएफ पूरे मामले की गहनता से जांच में जुट गई हैं

बता दें कि फिरोजपुर पंजाब का बेहद संवेदनशील जिला है. पांच जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला भी तकरीबन 20 मिनट तक फिरोजपुर जिले में फंसा था. पाकिस्तान से सीमा लगने की वजह से फिरोजपुर बेहद संवेदनशील इलाका है. यहाँ से भारत-पाक सीमा महज 30 किलोमीटर दूर है और इस क्षेत्र में लगातार टिफिन बम और अन्य विस्फोटक पदार्थ मिलते रहे हैं.

मुख्य समाचार

विज्ञापन

Topics

More

    26/11 हमले के साजिशकर्ता ताहव्वर राणा दिल्ली पहुंचे, 16 साल बाद भारत की बड़ी जीत

    26/11 मुंबई आतंकी हमले के प्रमुख साजिशकर्ता ताहव्वर राणा...

    Related Articles