प्यार एक खूबसूरत अहसास है इसे पाने के लिए इंसान अपनी जान तक दाव पर लगा देता है। हालांकि अब प्यार में धोखा मिलना आम बात है। ऐसा ही एक धोखा दिल्ली के मदनगीर में रहने वाले श्रीकृष्ण को मिला।
बता दे कि श्रीकृष्ण विदेश मंत्रालय का ड्राइवर था। जो कि प्यार व धमकी में फंसकर साढ़े नौ महीने से पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई की महिला एजेंट को देश की गुप्त व संवदेनशील सूचनाएं दे रहा था।
इतना ही नहीं महिला एजेंट ने आरोपी ड्राइवर के दो बैंक खातों में पैसे भी भेजे थे। श्रीकृष्ण के बैंक खाते से में तीन, पांच व सात हजार करके अभी तक 60 हजार रुपए आ चुके है।
हालांकि इस मामले पर पुलिस अभी जांच कर रही है। पुलिस को आरोपी व महिला एजेंट की चैट मिली जिसमे से कुछ पहले से डिलीट कर दीं गयी थीं। जिसे रिकवर करने के लिए आरोपी ड्राइवर के मोबाइल को फोरेंसिक जांच के लिए भेजने की तैयारी है।
बता दे कि श्रीकृष्ण राजस्थान का रहने वाला है। जिसकी आईएसआई की महिला एजेंट से फरवरी, 2022 में फेसबुक प्रोफाइल के जरिए जान-पहचान हुई थी। इसके बाद महिला एजेंट ने फेसबुक पर दूसरी आईडी से प्रोफाइल बना ली। नई आईडी पर दोनों में बातचीत होने लगी।
आरोपी का कहना है बातचीत के तीसरे दिन ही दोनों में प्यार हो गया था। दोनों ही घंटों चैट करने लगे। दोनों के बीच जल्द ही अश्लील बातें होने लगीं। व अश्लील वीडियो कॉल भी होती थीं।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि इसके बाद महिला एजेंट श्रीकृष्ण से विदेश मंत्रालय के गुप्त लैटर व सूचनाएं मांगने लगी। श्रीकृष्ण ने मना कर दिया तो महिला एजेंट ने धमकी दी कि अगर वह विदेश मंत्रालय के गुप्त लेटर उसे नहीं भेजेगा तो वह उसके सीनियर अधिकारियों व विदेश मंत्रालय को उसके रिश्ते के बारे में बता देगी।