अपने घर में इंग्लैंड से लगातार दो मैच हार कर सीरीज गंवाने के बाद पाकिस्तान की टीम को जमकर आलोचना का सामना करना पड़ा रहा है।
बता दे कि 1959 के बाद पहली बार पाकिस्तान की टीम अपने घर में लगातार तीन टेस्ट मैच हारी है। इंग्लैंड ने पहले मैच में 74 रन के अंतर से जीत हासिल की थी। वहीं, दूसरे मुकाबले में बेन स्टोक्स की टीम 24 रन से जीत हासिल करने में सफल रही।
बता दे कि लगातार दो मैच हारने के बाद कप्तान बाबर आजम प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए, जहां एक रिपोर्टर का सवाल सुन हैरान रह गए।
इस रिपोर्टर ने अपने सवाल के जरिए सुझाव दिया कि बाबर और विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को टी20 में ध्यान देना चाहिए। बाबर ने इसके बाद मीडियाकर्मी को करारा जवाब देते हुए संक्षिप्त और सीधा जवाब दिया।
बता दे कि रिपोर्टर ने कहा “बाबर ये फैन्स के तरफ से एक सवाल है, उनका कहना था कि बाबर और रिजवान जो हैं, उनको अपना फोकस टी20 पे करना चाहिए, क्योंकि जैसे वो आउट होते हैं पूरी टीम डाउन हो जाती है।”
बाबर ने बीच में ही टोकते हुए पूछा “तो आप कह रहे हैं टेस्ट छोड़ दे?” इस पर रिपोर्टर ने अपना सवाल दोहराते हुए पूछा “आप क्या सोचते हैं इस बारे में, टी20 में जाना चाहिए।” इसके जवाब में बाबर ने कहा “सर, ऐसा कुछ नहीं सोच रहे हम।”