अफगानिस्तान में तालिबानी कब्जे के बाद पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन्स (पीआईए) का एक विमान सोमवार को कुछ यात्रियों के साथ काबुल हवाई अड्डे (हामिद करजई) पर लैंड हुआ. 15 अगस्त को किए तालिबानी कब्जे के बाद अंतरराष्ट्रीय उड़ानें बंद थीं. यह पहली अंतरराष्ट्रीय कमर्शियल फ्लाइट है जो काबुल पहुंची है. समाचार एजेंसी एएफपी का एक पत्रकार भी इस फ्लाइट में मौजूद था. जिसने बताया कि ‘विमान में बहुत ही कम लोग थे. करीब 10 लोग होंगे. शायद यात्रियों से ज्यादा स्टाफ था।’.
पीआइए के प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तान की सरकारी एयरलाइन अफगानिस्तान के लिए नियमित कमर्शियल फ्लाइट शुरू करने की इच्छुक है. हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि इस्लामाबाद से काबुल के बीच एक हफ्ते में कितनी उड़ानें संचालित होंगी.
बता दें कि तालिबान के कब्जे के बाद केवल निकासी उड़ानों को काबुल एयरपोर्ट का उपयोग करने की अनुमति थी. यहां से अफगान नागरिकों समेत कई देशों के लोगों को बाहर निकाला गया. इसके बाद 30 अगस्त को अमेरिकी सैनिकों की वापसी के साथ निकासी समाप्त हो गई.