उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जम्मू-कश्मीर के पाहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है, जिसमें कानपुर के 31 वर्षीय व्यापारी शुभम द्विवेदी की मौत हो गई। शुभम, जो हाल ही में 12 फरवरी को विवाह बंधन में बंधे थे, अपनी पत्नी के साथ छुट्टियां मनाने गए थे और बाइसारन घास के मैदान में हुए हमले में मारे गए।
सीएम योगी ने बुधवार को शुभम के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। उन्होंने इस हमले को ‘कायराना और जघन्य’ करार देते हुए कहा, “भारत शहीदों की मौत का बदला लेगा। देश इस हमले को कभी नहीं भूलेगा।”
मुख्यमंत्री ने आतंकवाद के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति पर जोर देते हुए कहा कि यह पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ अंतिम युद्ध की शुरुआत है। उन्होंने संकेत दिया कि आने वाले दिनों में पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठाए जाएंगे, जिसमें सिंधु जल संधि की समीक्षा भी शामिल हो सकती है।
शुभम के पिता, संजय द्विवेदी ने आतंकियों को ऐसी सजा देने की मांग की जिससे भविष्य में कोई भी ऐसा कृत्य करने से पहले सौ बार सोचे। शुभम का अंतिम संस्कार गुरुवार को उनके पैतृक गांव में राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।