ताजा हलचल

बिजली कटौती को लेकर पी चिदंबरम का केंद्र सरकार पर तंज, इसके लिए भी कांग्रेस का 60 साल वाला शासन जिम्मेदार

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद पी. चिदंबरम
Advertisement

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने शनिवार को व्यापक बिजली कटौती के मुद्दे को लेकर केंद्र पर तंज कसा.

इस मुद्दे को लेकर सरकार पर हमलावर होते हुए चिदंबरम ने कहा, ”प्रचुर मात्रा में कोयला, बड़े रेल नेटवर्क, ताप संयंत्रों में अप्रयुक्त क्षमता, फिर भी बिजली की भारी किल्लत है. केंद्र सरकार को दोष नहीं दिया जा सकता है. यह कांग्रेस के 60 साल के शासन के कारण है.”

उन्होंने आगे कहा, ”कोयला, रेलवे या बिजली मंत्रालयों में किसी तरह की अक्षमता नहीं है. दोष उक्त विभागों के पिछले कांग्रेस के मंत्रियों का है.” पूर्व केंद्रीय मंत्री ने सिलसिलेवार ट्वीट करते हुए कहा, ”सरकार ने इसका सही समाधान ढूंढ़ लिया है. यात्री ट्रेन रद्द करो और कोयला लदी ट्रेन को चलाओ! मोदी है, मुमकिन है.”

गौरतलब है कि लू जारी रहने के कारण देशभर में बिजली की मांग शुक्रवार को 207.11 गीगावॉट के सर्वकालिक उच्चतम स्तर को छू गई और रेलवे ने कोयला माल ढुलाई की सुविधा के लिए 42 यात्री ट्रेन को रद्द कर दिया.

Exit mobile version