ताजा हलचल

कंगना के ‘भीख में आजादी’ वाले बयान पर भड़के ओवैसी, कहा- ‘गलती से कोई मुसलमान कह देता तो एनकाउंटर कर देते’

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी आज उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे. इसी बीच उन्होंने बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत पर निशाना साधा है. रनौत ने कहा था कि 1947 में भारत को जो मिला था, वह ‘भीख’ थी और देश को असली आजादी 2014 में मिली जब नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने.

इसी पर ओवैसी ने कहा, ‘एक मोहतरमा ने कहा देश को आज़ादी 2014 में मिली, अगर ये बात गलती से भी कोई मुसलमान कह देते तो उसके ऊपर UAPA लग जाती. उसको जेल में डालने से पहले पुलिस स्टेशन में ले जाकर उसके घुटने में गोली मार दी जाती और बोलते तूने गद्दारी की है. मगर, वो रानी हैं और आप महाराजा हैं इसलिए कोई कुछ नहीं करता, क्यों नहीं करते, किसी ने इंडिया-पाकिस्तान के मैच में कुछ लिख दिया गलती से तो बाबा ने कहा गद्दारी का इल्जाम लगाकर जेल भेज दिया जाएगा.’

उन्होंने आगे कहा, ‘मैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और देश के प्रधानमंत्री से पूछ रहा हूं, क्या देश 1947 में आजाद हुआ या 2014 में आजाद हुआ…और ये गलत है तो क्या देश के प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री देशद्रोह का आरोप लगाएंगे, क्या देशद्रोह सिर्फ मुसलमानों के लिए है. इससे बढ़कर बात यह है कि यह संविधान के खिलाफ है. प्रधानमंत्री क्यों चुप हैं? खाली बीजेपी से एक बयान आ गया कि हम इस बयान को नहीं मानते…अगर नहीं मानते तो जब हम बोलते हैं तो हम पर केस क्यों, हमको भी कहो कि हम तुम्हारी बात को नहीं मानते. आगर आपसे मेरी राय अलग होगी तो जेल या फिर गोली मेरी किस्मत बना दी जाती है.’

Exit mobile version