ताजा हलचल

देश में कोरोना के साथ बढ़ रहा डेंगू का प्रकोप

0

देशभर में कोरोना महामारी के बीच अब लोग डेंगू के भी शिकार हो रहे हैं. दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में डेंगू तेजी से फ़ैल रहा है. रोजाना सैकड़ों लोगो के डेंगू की चपेट में आ जाने से प्रशासन के सामने दोहरी चुनौती खड़ी हो गई है. यहाँ तीसरी लहर के आने की संभावना है तो वहा डेंगू अपने पैर पसार रहा है.

स्वास्थ्य विभाग समझ नहीं पा रहे हैं कि हालात पर कैसे काबू पाया जाए. डेंगू का सबसे ज्यादा कहर उत्तर प्रदेश में दिख रहा है. मिली जानकारी से पता चला है कि अब तक यूपी में डेंगू के बुखार से 100 से ज्यादा मरीजों की जान जा चुकी है.

उधर राजधानी दिल्ली में कोरोना की रफ्तार भले ही थम गई है, लेकिन डेंगू लोगों के लिए जानलेवा बने जा रहा है. अबतक दिल्ली में डेंगू के कुल 124 मामले सामने आए हैं, इनमें से 72 मामले अकेले अगस्त में आए हैं.


वही मध्यप्रदेश में भी डेंगू लोगो को अपना शिकार बना रहा है. यहां डेंगू से सबसे ज्यादा प्रभावित जिला इंदौर है. जिले में अभी तक 86 मरीज मिल चुके हैं, जबकि एक गर्भवती महिला की मौत हो गई है. प्रशासन जल्द ही मच्छरों को भगाने के लिए छिड़काव करने की तैयारी कर रहा है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version