उत्‍तराखंड

उत्तराखंड के कई जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट, बदरीनाथ,गंगोत्री और यमुनोत्री हाईवे बंद

फोटो साभार : ZEE NEWS

उत्तराखंड में मानसूनी बारिश के चलते आज भी कई जिलों में भारी बारिश के आसार है. मौसम विभाग के अनुसार देहरादून के अलावा नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जैसे जिलों में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है.

जिलाधिकारी डा. आर राजेश कुमार ने नदी किनारे के सभी इलाकों में रहने वालों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं. वहीँ अगर राजधानी दून की बात करे तो कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है.

उधर प्रदेश में बारिश के बाद जगह-जगह मलबा आने से 659 मार्ग बंद कर दिये गए हैं. साथ ही बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री हाईवे भी बंद है.

उधर, ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे तोताघाटी और तपोवन के बीच कई स्थानों पर मलबा आने से बंद हो गया है. इसके अलावा विकासनगर-बड़कोट हाईवे यमुना पुल के पास अवरुद्ध हो गया है.

Exit mobile version