केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा की बर्खास्तगी को लेकर विपक्ष ने दिल्ली में निकाला मार्च

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में विपक्ष ने मंगलवार को एक बार फिर राजधानी दिल्ली में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी को बर्खास्त करने के लिए पैदल मार्च निकाला. बता दें कि इससे पहले भी राहुल गांधी के नेतृत्व में विपक्षी नेताओं ने दिल्ली में मार्च निकाला था. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के खिलाफ विपक्ष हमलावार रुख अपनाए हुए हैं. संसद के शीतकालीन सत्र के 17वें दिन भी विपक्ष सदन के अंदर और बाहर दोनों जगह इस मामले को लेकर सरकार पर आक्रमक रही.

मंगलवार को अजय मिश्रा टेनी के इस्तीफे की मांग को लेकर विपक्ष ने पैदल मार्च निकाला. विपक्ष के इस पैदल मार्च में कई पार्टियों के नेता शामिल हुए. गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा के इस्तीफे की मांग को लेकर निकाले जा रहे इस मार्च में कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी शामिल हुए. विपक्षी सांसदों ने गांधी प्रतिमा से विजय चौक तक मार्च निकाला.

इस मौके पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, यह एक मंत्री है जिसके बेटे ने किसानों को मारा है. जीप के नीचे कुचला है. रिपोर्ट आई है कि यह एक कॉन्सपिरेसी है. प्रधानमंत्री उस मंत्री के बारे में कुछ नहीं करते हैं. मैं जानता हूं कि जैसे ही मैं यहां बोलना बंद करूंगा तो आप लोग कुछ न कुछ दूसरे सवाल करके अटेंशन डाइवर्ट करने की कोशिश करेंगे. न मीडिया अपना काम कर रही है, न सरकार अपना काम कर रही है. राहुल ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री कहते हैं कि मैं किसानों से माफी मांगता हूं, दूसरी तरफ किसानों को मारने वाले मंत्री को बचाते हैं. उसे अपनी कैबिनेट से हटाते भी नहीं हैं.

मुख्य समाचार

उत्तराखंड में जनवरी 2025 से लागू होगी समान नागरिक संहिता: सीएम धामी

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि उत्तराखंड...

दिल्ली: एजजी वी के सक्सेना ने सीएम आतिशी को लिखा पत्र, किया ये आग्रह

दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने मुख्यमंत्री आतिशी...

Topics

More

    दिल्ली: एजजी वी के सक्सेना ने सीएम आतिशी को लिखा पत्र, किया ये आग्रह

    दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने मुख्यमंत्री आतिशी...

    Ind Vs Aus: वर्षा बाधित तीसरा टेस्ट ड्रा, सीरीज 1-1 की बराबरी पर

    ब्रिसबेन|... भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्षा बाधित तीसरा...

    Related Articles