जब आप सार्वजनिक मंच से कुछ बोलते हो तब आपको बहुत सोच विचार कर बयान देने होते हैं। कभी-कभी एक शब्द भी मुंह से निकल गया तो भूचाल मचा देता है । अगर कोई नेता किसी व्यक्ति विशेष पर टिप्पणी कर दे तो समझ लीजिए विपक्षी पार्टी भी उसके पीछे पड़ जाती है । ऐसा ही कुछ उत्तराखंड की सियासत में तीन दिनों से मामला गरमाया हुआ है, बता दें कि देवभूमि में लोगों की ‘जुबान’ पर फटी जींस और संस्कार चल रहा है ।
जी हां हम बात कर रहे हैं मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की । ‘तीरथ ने कभी सोचा नहीं होगा कि मेरे संस्कार वाले उपदेश पर भी सियासत गर्म हो जाएगी’ । सबसे बड़ी बात यह है कि यह सीधे ही महिलाओं से जुड़ा मामला था । बात को आगे बढ़ाने से पहले आपको बता दें कि मुख्यमंत्री ‘तीरथ सिंह ने सोमवार को बाल अधिकार संरक्षण कार्यशाला में महिलाओं के जींस पहनने पर नाराजगी जताते हुए संस्कार सिखाने की कोशिश की थी’ ।
जिसके बाद तीरथ सिंह के इन संस्कारित वाले विचारों पर भी देश भर में बहस छिड़ गई है । बहरहाल तीरथ सिंह रावत फटी जींस वाले बयान के बाद विपक्षी नेताओं के साथ महिलाओं के भी निशाने पर आ गए हैं । यही नहीं सोशल मीडिया पर भी तमाम तरह के कमेंट उनके खिलाफ ही जा रहे हैं । बुधवार को फिल्म स्टार अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नंदा ने भी मुख्यमंत्री के बयान की आलोचना की, उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘सीएम को महिलाओं के पहनावे को लेकर अपनी मानसिकता बदलनी होगी’।
नव्या नंदा के ट्वीट के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर खूब साथ मिला । आज गुरुवार को तीरथ के फटी जींस वाले बयान पर पूरी तरह ‘सियासी रंग’ ले लिया है। ‘तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा बयान पर इस कदर भड़कीं कि उन्होंने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को बेशर्म, बेहूदा आदमी तक बता डाला’। इसके बाद शिवसेना सांसद ‘प्रियंका चतुर्वेदी ने भी तीरथ सिंह रावत के बयान पर टिप्पणी की।
प्रियंका चतुर्वेदी ने लिखा कि देश की संस्कृति और संस्कार पर उन आदमियों से फर्क पड़ता है, जो महिलाओं और उनके कपड़ों को जज करते हैं। प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि सोच बदलो मुख्यमंत्री जी, तभी देश बदलेगा’। इसके अलावा दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल ने कहा कि उत्तराखंड के सीएम को लड़कियों के जीन्स पहनने से दिक्कत है।