उत्‍तराखंड

आपदा प्रबंधन की खुली पोल, जाम में फंस गए एसएसपी और प्रशासनिक अधिकारी

बारिश के कारण नैनीताल रोड पर तीन घंटे जाम लग गया। शहर के दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गई। एसएसपी, सिटी मजिस्ट्रेट, नगर आयुक्त सहित आला अधिकारी तीन घंटे जाम में फंसे रहे। उधर, बारिश के कारण लाइट चली गई और गौला का जलस्तर बढ़ने लगा। गौला बैराज के कर्मचारियों ने गेट खोलने के लिए जेनरेटर स्टार्ट करना चाहा तो वह भी नहीं चला।

देर शाम काठगोदाम से लगते हुए पर्वतीय क्षेत्रों और हल्द्वानी में हुई भारी बारिश से नगर निगम के सभी नाले, सिंचाई विभाग की नहरे ओवरफ्लो हो गईं। वॉकवे मॉल के पास का नाले से इतना अधिक पानी आ गया कि दोपहिया वाहन बहने लगे।एसएसपी पंकज भट्ट, नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह सहित आला अधिकारी तीन घंटा जाम में फंसे रहे।

सवाल उठ रहे हैं कि जब अधिकारियों को कलसिया पुल तक पहुंचने में तीन घंटे से अधिक का समय लग गया तो नैनीताल और अन्य पर्वतीय क्षेत्र अगर हालात बिगड़ गए तो ये मौके पर कैसे पहुंचेंगे।

Exit mobile version