उत्‍तराखंड

आदिबद्रीनाथ मंदिर के खुले कपाट, अब अगले 11 महीने हो सकते है दर्शन

0
आदिबद्रीनाथ मंदिर
आदिबद्रीनाथ मंदिर के खुले कपाट

चमोली ज़िले के आदि बदरी स्थित भगवान आदि नारायण मंदिर के कपाट आज मकर संक्रांति के पर्व पर श्रद्धालुओं के लिए खुल गए हैं.

एक (पौष) माह तक आदिबदरी मंदिर के कपाट बंद रहे। शनिवार को ब्रह्ममुहूर्त में मंदिर के मुख्य पुजारी चक्रधर थपलियाल ने सुबह चार बजे मंदिर के कपाट खोलकर गर्भ गृह में प्रवेश किया। इसके बाद भगवान आदिबदरी नाथ को तांबे के कलश में लाए गए सप्तसिंधु के जल से स्नान कराया गया। पीत वस्त्रों के साथ क्रीट मुकुट और कुमकुम रौली के बाद पंच ज्वाला आरती की गई।

चार धाम समेत अधिकतर मंदिरो के कपाट जहां सर्दियों में 6 महीने के लिए बंद हो जाते हैं आदि बदरी मंदिर के कपाट एक माह के लिए बंद होते हैं और श्रद्धालुओं के लिए 11 महीने खुले रहते हैं.

अब अगले ग्यारह माह तक यहां भक्तों को भगवान आदि बदरी के दर्शन करने का अवसर मिलेगा.आदि बदरी के खुले कपाट ,अब अगले 11 महीने हो सकते है दर्शन

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version