अमृतसर में पाकिस्तान से घुसपैठ की कोशिश, BSF के रोकने पर की फायरिंग, एक की मौत

पंजाब में बार्डर सिक्योरिटी फोर्स अमृतसर खासा हेडक्वार्टर के तहत गांव दरिया मन्सूर पर मंगलवार तड़के जवानों ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया। बता दे कि बीएसएफ जवानों ने घुसपैठिए के शव के पास एक पंप एक्शन शॉटगन बरामद की है।

बताया जा रहा है कि बीएसएफ प्रवक्ता के मुताबिक जवान भारत-पाक सीमा स्थित गांव दरिया मन्सूर पर मंगलवार को पेट्रोलिंग कर रहे थे। इस दौरान जवानों ने पाकिस्तान की तरफ से एक व्यक्ति को घुसपैठ करते देखा और चुनौती दी, लेकिन घुसपैठिया लगातार आगे बढ़ता रहा। घुसपैठिए को रोकने का प्रयास करते हुए उसे आत्मसमर्पण करने को कहा गया। लेकिन घुसपैठिए ने बीएसएफ जवानों पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। जवानों ने भी जवाबी फायर कर पाक घुसपैठिए को ढेर कर दिया।

हालांकि इसके तुरंत बाद बल के जवानों ने पूरे इलाके को घेर लिया और सर्च अभियान चलाया। साथ ही जवानों ने शव के पास से एक गन बरामद की। बता दे कि शव के पास कोई दस्तावेज या अन्य कोई पहचानपत्र नहीं मिला, जिससे उसकी पहचान हो सके। बीएसएफ पूरे इलाके में सर्च अभियान चला रही। बीएसएफ के अधिकारी बहुत जल्द इसे लेकर पाक रेंजर्स के साथ बैठक कर इसका विरोध दर्ज करवाएंगे। इस साल पंजाब में सीमा पर यह पहली मुठभेड़ है। पिछले साल बीएसएफ ने पंजाब में दो पाकिस्तानी घुसपैठियों को मार गिराया था और 23 अन्य को गिरफ्तार किया था।

मुख्य समाचार

राशिफल 24-11-2024: आज सूर्यदेव की कृपा से चमकेगा इन राशियों का भाग्य

मेष (Aries)-:आज आपको अपनी स्किल्स और मेहनत के दम...

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजे: महायुति में जश्न, ईवीएम का रोना रो रहा विपक्ष

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभी तक महायुति का शानदार...

Topics

More

    Related Articles