ताजा हलचल

एक बार फिर छोड़ा एग्जाम: हिजाब पहनकर एग्जाम देने की परमिशन न मिलने पर 40 छात्राओं ने छोड़ा एग्जाम

Advertisement

कर्नाटक के उडुपी जिले की 40 मुस्लिम छात्राओं ने मंगलवार को पहली प्री-यूनिवर्सिटी परीक्षा छोड़ दी. छात्राओं का कहना है कि स्कूल में हिजाब पहनकर जाने की अनुमति नहीं दी गई है. इसलिए उन्होंने हिजाब के बिना परीक्षा में नहीं उपस्थित होने का निर्णय लिया. परीक्षा छोड़ने वाली छात्राओं में कुंडापुर की 24 लड़कियां, बिंदूर की 14 और उडुपी सरकारी कन्या पीयू कॉलेज की दो लड़कियां शामिल हैं.

इन लड़कियों ने इससे पहले प्रैक्टिकल एग्जाम भी छोड़ दिए थे. आरएन शेट्टी पीयू कॉलेज में 28 मुस्लिम छात्राओं में से 13 परीक्षा में उपस्थित हुईं. कुछ छात्राएं हिजाब पहनकर परीक्षा केंद्र पहुंची, लेकिन उन्हें प्रवेश करने की अनुमति नहीं मिली.

Exit mobile version