टीवी शो इंडियन आइडल 12 (Indian Idol 12) इन दिनों खूब चर्चा में बना हुआ है। एक ओर जहां शो के कंटेस्टेंट्स अपनी आवाज के जादू से जज और दर्शकों का दिल जीत रहे हैं तो वहीं कुछ कंटेस्टेंट्स पर झूठ बोलने का भी आरोप लग रहा है। हाल ही में सवाई भट्ट को लेकर शो विवाद में था तो अब सायली कांबले को लेकर नया विवाद दिख रहा है।
पुराना वीडियो हुआ वायरल
शो की कंटेस्टेंट सायली कांबले (Sayli Kamble) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में सायली, सुरेश वाडकर जैसे दिग्गज गायक के साथ स्टेज शेयर कर रही हैं। वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स कमेंट में कह रहे हैं कि सुरेश वाडकर के साथ स्टेज शेयर करने वाला शख्स कोई छोटा-मोटा तो नहीं होगा। लोग कमेंट्स में कह रहे हैं कि अगर पहले से ही चुने हुए लोगों को शो में लाना होता है तो फिर ऑडिशन्स ही क्यों लिए जाते हैं।
क्या है पूरा मामला
दरअसल शो की कंटेस्टेंट सायली कांबले के बारे में शो में बताया गया था कि वो एक गरीब घर से हैं और उनके घर में टीवी तक नहीं है। इसके बाद जैकी श्रॉफ वाले एपिसोड में सायली ने परफॉर्मेंस के बाद कहा था कि वे भी जैकी श्रॉफ की तरह एक बस्ती (चॉल) में रहती हैं। इसके साथ ही शो में दिखाया गया था कि कैसे एक गरीब परिवार से निकलकर एंबुलेंस ड्राइवर की बेटी इंडियन आइडल के मंच पर धमाल मचा रही है।
सवाई भट्ट पर भी लगे थे आरोप
गौरतलब है कि सायली से पहले सवाई भट्ट भी सुर्खियों में थे। याद दिला दें कि सोशल मीडिया यूजर्स और शो के दर्शकों ने इंडियन आइडल पर पहले सवाई की गरीबी दिखाने और फिर गीतकार संतोष आनंद की लाचारी का इस्तेमाल टीआरपी के लिए करने पर मेकर्स की खिंचाई की थी।